श्रावस्ती: अध्यक्ष जिला पंचायत एवं विधायक ने प्रतिभागीय खिलाड़ियों को वितरित किया ट्रैकसूट

74

सरकार द्वारा खेलों को दिया जा रहा है बढ़ावा- अध्यक्ष, जिला पंचायत

स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल निभाते है महत्वपूर्ण भूमिका विधायक

श्रावस्ती। राष्ट्रीय खेल दिवस 2023 के अवसर पर सरकार के निर्देशानुसार 21 से 29 अगस्त, 2023 तक ’’राष्ट्रीय खेल सप्ताह’’ का आयोजन किया जा रहा था, जिसका आज स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा में मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा एवं विधायक रामफेरन पाण्डेय ने समापन किया। इस दौरान बालक/बालिका वर्ग हेतु विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं जैसे-फुटबाल, खो-खो, एथलेटिक्स, हॉकी एवं कबड्डी आदि आयोजित की गयी। प्रतिभागी खिलाड़ियों को अध्यक्ष जिला पंचायत एवं विधायक ने ट्रैकसूट देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि सरकार द्वारा खेलों को अधिक से अधिक बढावा देने का कार्य किया जा रहा है, जिसके प्रत्येक स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत ’’खेलो इंडिया’’ आदि योजनाएं संचालित की जा रही है तथा सरकार द्वारा अच्छे संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे है। जिससे युवाओं को खेल के प्रति जागरूक कर आगे बढ़ाया जा सके।
इस अवसर पर मा0 विधायक ने कहा कि स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल के द्वारा मनुष्य अपने जीवन में अनुशासन, धैर्य एवं विपरीत परिस्थितियो में चुनौतियों का सामना करना सिखाता है। इसलिए प्रदेश सरकार की प्रेरणा से शिक्षकों को पठन-पाठन के साथ खेल में विशेष ध्यान देकर बच्चों की खेल प्रतिभा को भी बढ़ाया जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन जिला क्रीडाधिकारी शिवकुमार यादव ने किया।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, अग्रणी बैंक प्रबन्धक सुभाष चन्द्र, जिला युवा कल्याण अधिकारी के0एस0 मिश्रा, सहायक अभियंता लघु सिंचाई सौरभ यादव, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गिलौला प्रकाश चन्द्र, विनय कुमार तिवारी, पंकज मिश्रा, कौशलेन्द्र सिंह सहित प्रतिभागी खिलाड़ी एवं अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।