गणतंत्र दिवस की तैयारी को दिया गया अंतिम रुप, पुलिस ने किया फुल ड्रेस रिहर्सल

210

श्रावस्ती।।पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) की तैयारी को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया।
यह रिहर्सल पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया व अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव की मौजूदगी में संपन्न हुआ। पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड में सम्मिलित सभी अधिकारी/कर्मचारियों की कार्यवाही को बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा सभी से फुल जोश के साथ परेड करने के लिए उत्साहित किया गया।
26 जनवरी को होने वाली परेड के प्रथम कमांडर क्षेत्राधिकारी भिनगा श्री संतोष कुमार द्वितीय कमांडर प्रतिसार निरीक्षक श्री अखिलेश कुमार तृतीय कमांडर उ0नि0 श्री विनोद कुमार राणा बनाए गए हैं। साथ ही साथ परेड के लिए टोलियां बनाई गई है। टोली नंबर 1 के कमांडर उ0नि0 श्री अनुराग सिंह, टोली नंबर 2 के कमांडर उ0नि0 श्री सूरज कुमार, टोली नंबर 3 के कमांडर उ0नि0 श्री विवेक पाण्डेय, टोली नंबर 4 के कमांडर उ0नि0 श्री अनीष गौड़, टोली नंबर 5 (महिला टोली) की कमांडर म0उ0नि0. नमिता सिंह, टोली नंबर 6 (SSB) के कमांडर उप निरीक्षक श्री सिरतो सन्थोई कोम, टोली नंबर 7 जगतजीत इण्टर कालेज के एन.सी.सी के छात्र जिसके छात्र कमांडर विकास यादव, टोली नंबर 8.जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र जिसके छात्र कमांडर सचिन राणा तथा वाहन दस्ता जिसके कमांडर उपनिरीक्षक श्री राजकुमार गुप्ता बनाए गए हैं।
वर्ष 2024 में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगणो को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।*
इस दौरान पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



बस ये बात हवाओं को बताये रखना,

रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,

लहू देकर भी जिसकी हिफाजत की शहीदों ने,

उस तिरंगे को सदा दिल में बसायें रखना।

!!! Happy Republic Day !!!

!!! Happy Republic Day !!!


फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,

हम उन शहीदों को प्रमाण करते हैं

जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं…..! 

गणतंत्रदिवस मुबारक हो​​​​​….. 


​​​​​


| हिन्दोस्ताँ हमारा…. 

…… सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा…… 

…… हम बुलबुलें हैं इस की ये गुलसिताँ हमारा……..


दुनिया में मिल जाते हैं आशिक कई…. 

दुनिया में मिल जाते हैं आशिक की…. 

मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता

नोटों में लिपट कर, सोने से भी सिमटकर मरे कोई

लेकिन तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता।


ना सर झुका है कभी, और ना झुकायेंगे कभी

जो अपने दम पर जिए, सच में जिंदगी है वही…

#Happy Republic Day…


आजादी की कभी शाम न होने देंगे

रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,

बची है जो एक बूंद भी लहू की अब तक

भारत मां का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे

!!! जय हिन्द, जय भारत!

www.mntnewsbharat.com | जय हिंद














Happy Republic day


सर-फरोशी की तमन्ना अब हमारें दिल मे हे
,


देखना है जोर कितना बाजूए कातिल मे है,


वक्त आनें दें बता देगे तुझें ए आसमा,


हम अभी सें क्या बताए क्या हमारें दिल मे है






Bloggingsuppport





🇮🇳



यहाँ से सबको भेजे













॥स्वतंत्रता दिवस 2023॥









गणतंत्र दिवस 2024
















मैं इसका हनुमान हूँ


ये देश मेरा राम है


छाती चीर के देख लो


अन्दर बैठा हिन्दुस्तान है






Infoshashikant







यहाँ से सबको भेजे

#Happy Independence Day...