जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस आयोजन के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

189

जिले में भव्य रूप से मनाया जाएगा 76वां गणतंत्र दिवस-जिलाधिकारी

दायित्वों का अक्षरशः अनुपालन कर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न करायें अधिकारीगण-जिलाधिकारी


श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस के आयोजन के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया है कि अगामी 26 जनवरी, 2025 को 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। गणतंत्र दिवस को सुव्यस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जिससे गणतंत्र दिवस को व्यवस्थापूर्ण ढंग मनाया जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि 26 जनवरी, 2025 गणतंत्र दिवस पर प्रातः 7.30 बजे 10 कि0मी0 साईकिल रेस (कलेक्ट्रेट गेट-2 से पाण्डेयपुरवा व वापस कलेक्ट्रेट गेट-2 पर) बालकों के लिए, स्टेडियम के अन्दर-बालिकाओं के लिए दौड़, प्रातः 08 बजे प्रभातफेरी, प्रातः 8.30 बजे-समस्त सरकारी कार्यालय/भवनों पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण तथा झण्डा अभिवादन एवं राष्ट्रगान तथा संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण किया जाएगा।
उन्होने बताया कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी पुलिस लाइन में पुलिस परेड, विभागीय झांकियां के प्रदर्शन सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होना है। जिसके लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये है। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित झांकियों में पंचायती राज विभाग द्वारा स्वच्छता रथ, स्वच्छ शौचालय(ट्रैक्टर पर), वन विभाग द्वारा वन्य जीवों के मॉडल व पेड़-पौधों का प्रदर्शन, नगर पालिका भिनगा द्वारा कूड़ा वाहन, ई-रिक्शा के साथ 30 सफाईकर्मी जो निर्धारित वेशभूषा में रहेंगे तथा 03 पंक्तियों में परेड करेंगे, चिकित्सा विभाग द्वारा निक्षय वाहन की रैली निकाली जायेगी, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्मार्ट क्लास का प्रदर्शन, पशुपालन विभाग द्वारा मोबाइल वेटनरी यूनिट, कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्रों जैसे कम्पाइन मशीन व ड्रोन इत्यादि का प्रदर्शन, एस0एस0बी0 द्वारा पाइप बैंड का प्रदर्शन, शिक्षा विभाग द्वारा नवोदय एवं केन्द्रीय विद्यालय के 24-24 बच्चों द्वारा निर्धारित वेशभूषा में परेड, जिसमें एन0सी0सी0 के बच्चे भी सम्मिलित होंगे। युवा कल्याण विभाग द्वारा भगवान बुद्ध की प्रतिकृति के साथ 08 बच्चे निर्धारित वेषभूषा में बुद्ध वंदना करते हुए रैली निकालेंगे, उद्योग विभाग द्वारा थारू क्राफ्ट का प्रदर्शन, थारू जनजाति के उपकरणों जैसे-डलिया इत्यादि का प्रदर्शन, खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा चरखे का प्रदर्शन एवं राजस्व विभाग द्वारा लवकुश एवं वाल्मीकि की प्रतिमा का प्रदर्शन ट्रैक्टर के माध्यम से किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को झांकियों की तैयारी एवं उनके पर्यवेक्षण हेतु नोडल नामित किया है। उन्होने निर्देश दिया कि पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए प्रदर्शनी का समय निर्धारण एवं अन्य तैयारियों पर चर्चा अवश्य कर लिया जाए। उन्होने यह भी निर्देशित किया कि जो विभागीय प्रदर्शनी ट्रैक्टर पर निकलेगी, उनमें एकरूपता व समुचित साज-सज्जा अवश्य हो। प्रदर्शनी की तैयारी में प्रभागीय वनाधिकारी एवं जिला उद्यान अधिकारी आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। इसके साथ ही दिनांक 25 जनवरी, 2025 तक प्रदर्शनी की पूरी तैयारी करके उन्हें अवलोकनार्थ प्रस्तुत किया जाए। विभागीय प्रदर्शनी में ट्रैक्टर के दोनों तरफ सम्बन्धित विभाग की योजनाओं की जानकारी दर्शाते हुए होर्डिंग लगायी जाएगी, साथ ही योजनाओं की जानकारी देते हुए 30 सेकण्ड का आडियो भी चलाया जाएगा, जो प्रदर्शनी के दौरान लगातार चलेगा।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने मुख्य मार्गो की सजावट हेतु अशोक चौराहा एवं पटेल तिराहे की साज-सज्जा हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा को निर्देशित किया है। साथ ही मुख्य मार्गो पर तोरण द्वार का निर्माण भी किया जाएगा। जिसकी तैयारी पृथक-पृथक अधिकारियों द्वारा की जाएगी। इसके उपरान्त आपसी सौहार्द एवं समरसता को बढ़ाने हेतु विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी के अवसर पर अपरान्ह 01 बजे से स्पोटर््स स्टेडियम में पुलिस-प्रशासन व पत्रकारों के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए नोडल अधिकारी जिला क्रीडाधिकारी को नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिये गये दायित्वों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए और आपस में समन्वय बनाकर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न करायें।
पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने सभी विभागीय झांकियों को 25 जनवरी, 2025 तक तैयारी के साथ पुलिस लाइन्स में रिहर्सल हेतु उपस्थित होने के निर्देश दिए है, साथ ही मुख्य तिथि 26 जनवरी, 2025 को प्रत्येक दशा में 08.30 बजे तक पुलिस लाइन्स में उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ,मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी क्रमशः पीयूष जायसवाल, ओम प्रकाश, आशीष भारद्वाज, एस0के0 राय, जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, जिला क्रीडाधिकारी शिवकुमार यादव सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।