सीएचसी चरदा कैम्प मे 33 महिलाओं नें करवाई नसबंदी

284

नसबंदी कैम्प मे वितरित किया गया कंबल

संतोष मिश्रा

बहराइच। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा पर नसबंदी कैंप दिवस प्रस्तावित था जिसमें कुल 33 महिला लाभार्थियों की नसबंदी की सुविधा प्रदान की गई। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चर्चा के अधीक्षक डॉ आर एन वर्मा के द्वारा प्रत्येक सभी लाभार्थियों को एक-एक कंबल भी वितरित किया गया। इस मौके पर हरीराम आर्य स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, साउथ अहमद खान फार्मासिस्ट, आशुतोष वर्मा फार्मासिस्ट, डॉ महेश कुमार विश्वकर्मा सहित लोग सर्जन टीम मे डॉ मंतदेव, स्टॉफ नर्स रुचि सिंह, वार्ड बॉय कैलाश नाथ आदि उपस्थित रहे।