जयश्री में नेशनल क्वालिटी इश्युरेंश प्रोग्राम के तहत कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।

195

निचलौल।भारत सरकार द्वारा देश की अंतिम नागरिक तक योजनाओं को पहुचाने के लिए तरह-तरह का कार्यक्रम ग्राम सभाओं में आयोजित कि जा रही हैं जिससे लाभ से कोई बंचित न हो।निचलौल ब्लाक के जयश्री में नेशनल क्वालिटी इश्युरेंश स्टेण्डर्स प्रोग्राम के तहत भारत सरकार द्वारा नामित दिल्ली से डॉक्टर सुनील कुमार क्षेत्रपाल और चंडीगढ़ से डॉक्टर रेनू भयाना ने भारत सरकार के चेकलिस्ट पर आकर बायोमेडिकल वेस्ट,इंफेक्शन कंट्रोल,आशा बहुओं और ANM द्वारा टीकाकरण से संबंधित जितने भी चेकप्वाइंट होते हैं सभी विंदुओं पर गहनता से जांच किया गया ।जिसका रिपोर्ट भारत सरकार को गोपनीय तरीके से प्रेषित किया जायेगा।इस अवसर पर जिला सलाहकार डॉ संतोष कुमार ओझा प्रोग्राम सहायक बृजेश विश्वकर्मा ग्राम प्रधान श्यामानंद शुक्ल CHC निचलौल अधीक्षक डॉ डीएन सिंह डीपीएम, डीसीपीएम,CHO पल्लवी और ANM मौजूद रही।