7 तस्वीरों में देखें बस्ती में भव्य गणतंत्र दिवस: पुलिस लाइन में जवानों ने दिखाए करतब, स्कूली बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

136

बस्ती जिले में 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। सभी सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण के साथ समारोह की शुरुआत हुई, जिसमें राष्ट्रगान की मधुर ध्वनि वातावरण में गूंजती रही।

पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य समारोह में विशेष परेड का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व सीईओ स्वर्णिमा सिंह ने किया। मंडल आयुक्त अखिलेश सिंह ने परेड की सलामी ली। इस दौरान पुलिस के जवानों ने अपने उत्कृष्ट करतबों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह की शोभा बढ़ाई।

देखें 7 तस्वीरें…