हाईवे किनारे ज्वेलरी शॉप का शटर तोड़कर लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

133

रुपईडीहा (बहराइच)। नगर पंचायत रुपईडीहा के नई बस्ती, वार्ड नंबर 15 निवासी संतोष कुमार सोनी के प्रतिष्ठान “जय बागेश्वरी ज्वेलर्स” में बीती रात अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर बड़ी चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और करीब 5 लाख रुपये मूल्य के आर्टिफिशियल, चांदी के जेवरात समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। इसके अलावा, दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए, जिससे मामले की जांच में पुलिस को कठिनाई हो सकती है।बुधवार सुबह करीब 7 बजे, जब संतोष सोनी अपनी दुकान पहुंचे, तो देखा कि शटर टूटा हुआ था और दुकान का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। दुकान का कांच का गिलास भी टूटा था। कीमती जेवरात गायब थे, जिससे उनके होश उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने तुरंत रुपईडीहा थाना पुलिस को जानकारी दी।पुलिस जांच में जुटी।सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक ददन सिंह ने बताया कि चोरी की इस वारदात की गहनता से जांच की जा रही है और इसमें शामिल अपराधियों की तलाश जारी है। पुलिस इस मामले में सभी संभावित पहलुओं पर गौर कर रही है।हाईवे किनारे बढ़ती चोरियों से व्यापारी चिंतित।हाईवे के पास स्थित प्रतिष्ठान में हुई इस चोरी की घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल है।