Bahraich News: प्लाई बोर्ड लदे चलते ट्रक में लगी आग, ड्राइवर क्लीनर ने कूद कर बचाई जान

109

Bahraich News: बहराइच- सीतापुर हाईवे पर प्लाई बोर्ड लदे चलते ट्रक में आग लग गई। ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। आग लगने की वजह से करीब चार से पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

Bahraich News: बहराइच की तरफ से ट्रक प्लाई बोर्ड लादकर सीतापुर की ओर जा रहा था। शॉर्ट सर्किट से अचानक ट्रक में आग लग गई। जब तक ड्राइवर और क्लीनर को इसकी जानकारी हुई। तब तक आग की लपटे ऊंची उठने लगी। इसके बाद रोड पर ही चालक ने ट्रक को खड़ा कर दिया। सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

दमकल के पहुंचने के बाद फायर कर्मियों की कड़ी मशक्कत के करीब 1 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान बहराइच- सीतापुर हाईवे पर दोनों तरफ से करीब चार से पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। करीब 1 घंटे बाद आवागमन को पुलिस ने बहाल कराया। इस दौरान ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।

पुलिस बोली शॉर्ट सर्किट से ट्रक में लगी आग

थानाध्यक्ष ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रक में आग लग गई थी। आग बुझाने के बाद आवागमन को बहाल करा दिया गया है।