IIT में बढ़ेंगी 6500 सीटें, AI एजुकेशन को मिले 500 करोड़, बजट के पिटारे में स्टूडेंट्स के लिए खास तोहफा

2656

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट 2025 पेश कर रही हैं। बजट में सरकार ने शिक्षा पर भी ध्यान दिया। आईआईटी और नीट की तैयारी करने वाले छात्रों को बड़ा तोहफा मिला है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि वे आईआईटी में 65000 बढ़ाएगी और मेडिकल में 5 साल में 75000 सीटें बढ़ाएगी। इतना ही नहीं, बजट में एआई एजुकेशन पर विशेष ध्यान दिया गया है। वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि AI शिक्षा के लिए 500 करोड़ दिया जाएगा और 3 AI सेंटर खोले जाएंगे।

मिलेगी ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी

केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि डिजिटल शिक्षण संसाधनों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।