श्रावस्ती: जमीन विवाद में होटल संचालक की हत्या:फोन कॉल के बाद गायब हुआ युवक, अगले दिन खेत में मिली लाश; पिता ने 8 लोगों पर लगाया आरोप

104

श्रावस्ती के हरदत्त नगर गिरन्ट थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है। भेसरी नहर पुल के पास होटल संचालक राजा बाबू यादव की हत्या कर दी गई। मृतक का शव शुक्रवार सुबह गांव के बाहर एक बाग में खून से लथपथ अवस्था में मिला।

घटना बृहस्पतिवार शाम की है, जब राजा बाबू को एक फोन कॉल आया। इसके बाद वह पड़ोसी दुकानदार पंकज की बाइक लेकर बिना किसी को बताए निकल गया। जब 20 मिनट बाद पिता तेजराम ने फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला। बाद में फोन खुरूहरी चौराहे पर एक मूंगफली विक्रेता के पास मिला, जिसने बताया कि फोन किसी बाइक से गिरा हुआ मिला था।

मृतक के पिता तेजराम ने बताया कि उनका गांव के कुछ लोगों से पिछले 20 वर्षों से 33 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। कुछ साल पहले इसी विवाद में विपक्षियों से मारपीट भी हुई थी, जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी।

पिता ने इस हत्याकांड में गांव के 8 लोगों पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। मृतक के परिवार में पिता के अलावा भाई भी है, जो पुल के दूसरी तरफ होटल चलाता है।