श्रावस्ती: फर्जी आधार कार्ड बनाने का मामला: गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त किए फर्जी दस्तावेज

119

श्रावस्ती मे फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने का पर्दाफाश हुआ है। एसओजी, थाना मल्हीपुर पुलिस और एसएसबी की 62वीं वाहिनी की संयुक्त टीम ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अवैध रूप से आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। टीम ने पंचायत भवन सचिवालय रामपुर जब्दी से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एहसान उल्ला पुत्र इनामुल्ला, अरविन्द यादव पुत्र सालिकराम यादव और राशिद पुत्र मुस्ताक अली शामिल हैं। आरोपियों के पास से फर्जी निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और आधार कार्ड बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।

निवास प्रमाण पत्र और अन्य कागजात तैयार कर आधार कार्ड बनाते थे

जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि गिरोह ने अब तक करीब 1200 आधार कार्ड या तो नए बनाए हैं या अपडेट किए हैं। जिनमें से 300 कार्ड पूरी तरह नए हैं। पुलिस के अनुसार,आरोपी फर्जी दस्तावेजों के जरिए निवास प्रमाण पत्र और अन्य कागजात तैयार कर आधार कार्ड बनाते थे। इससे अवैध धन अर्जित करते थे।

पुलिस ने थाना मल्हीपुर में मुकदमा दर्ज कर लिया है। धारा 319(2), 318(4), 337, 338 BNS के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि आरोपियों ने सरकारी वेबसाइट में किस तरह से सेंधमारी की। इस पूरे रैकेट में कौन-कौन शामिल है।