62वीं वाहिनी एसएसबी भिनगा और यूपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 6 ग्राम स्मैक बरामद, तस्कर गिरफ्तार

64

श्रावस्ती।62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), भिनगा के कमान्डेंट श्री अमरेन्द्र कुमार वरुण के दिशा-निर्देशन में तथा गुप्त सूचना के आधार पर सीमा चौकी गुज्जरगौरी के कार्यक्षेत्र में एसएसबी एवं यूपी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया गया।संयुक्त टीम ने फारेस्ट रेंज बभनपुरवा से लगभग 500 मीटर आगे एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली, जिसमें उसके पास से 6 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति ने अपनी पहचान दिल बहार (पुत्र बासर अली, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम भवनपुरवा, थाना सिरसिया, जनपद श्रावस्ती, उत्तर प्रदेश) के रूप में की।पूछताछ के दौरान दिल बहार ने बताया कि वह पैसों के लालच में बहराइच से स्मैक लाकर सीमा क्षेत्र में बेचने का कार्य करता था। वह सीमावर्ती क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त था और लंबे समय से इस धंधे में सक्रिय था। एसएसबी और यूपी पुलिस की मुस्तैदी के चलते उसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया।गिरफ्तार व्यक्ति एवं बरामद मादक पदार्थ को आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु यूपी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। इस कार्रवाई से सीमावर्ती क्षेत्रों में नशीले पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने में सफलता प्राप्त हुई है 62वीं वाहिनी एसएसबी सीमा पर सुरक्षा एवं अपराधों की रोकथाम के लिए सतत अभियान चला रही है। एसएसबी का यह अभियान मादक पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी, अवैध हथियारों की आपूर्ति एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। एसएसबी एवं स्थानीय प्रशासन सीमावर्ती क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इस सफल अभियान में एसएसबी एवं यूपी पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों की अहम भूमिका रही, जिन्होंने सतर्कता एवं समन्वय से यह कार्रवाई को अंजाम दिया।