डग्गामार वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान व यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु चलाया गया अभियान

73

श्रावस्ती।।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री आलोक कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में डग्गामार वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया अभियान के अंतर्गत यभिनगा-बहराइच मार्ग पर थाना सोनवा क्षेत्र में प्रभारी यातायात श्री मो. शमीम एवं उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए एक ऑटो रिक्शा को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया। इसके अतिरिक्त, जनपद के विभिन्न स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भारी शमन शुल्क अधिरोपित किया गया।
इसके साथ ही प्रभारी यातायात द्वारा विभिन्न स्थानों पर आमजन को एकत्र कर हेलमेट व सीटबेल्ट के उपयोग की अनिवार्यता के संबंध में जागरूक किया गया। साथ ही, वाहन चालकों व नागरिकों से नशे व नींद की अवस्था में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा अवयस्क बच्चों को वाहन न देने की अपील की गई। यातायात नियमों की जानकारी देने हेतु पंपलेट्स का भी वितरण किया गया।