श्रावस्ती के कृषक आसिफ को लखनऊ में आयोजित शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में मिला प्रथम स्थान

30

श्रावस्ती। जिला उद्यान अधिकारी अजय कुमार ने बताया है कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ के राजभवन प्रांगण में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा दिनांक 06 से 09 फरवरी, 2025 तक आयोजित प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में जनपद के प्रगतिशील कृषक आसिफ अजीज सिद्दीकी, निवासी ग्राम नंदईडीह, विकासखण्ड जमुनहा, ने उनके पाली हाउस में उत्पादित जरबेरा पुष्प के पीले, लाल एवं गुलाबी रंगो की श्रेणी में प्रदेश में प्रथम पुरस्कार जबकि सफेद रंग की श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर प्रदेश में जनपद श्रावस्ती को पुनः गौरवान्वित किया है। श्री आसिफ अजीज सिद्दीकी, पेशे से सिविल इंजीनियर रह चुके है। वर्ष 2016-17 में उन्होने अपने प्रक्षेत्र पर एक एकड क्षेत्रफल में उद्यान विभाग श्रावस्ती से 50 प्रतिशत अनुदान प्राप्त कर पाली हाउस का निर्माण कराया एवं उसमें जरबेरा पुष्प के विभिन्न रंगो में उन्नतशील खेती प्रारम्भ की। श्री सिद्दीकी को पूर्व में भी कई बार प्रदेश स्तर के पुरस्कार प्राप्त हो चुके है। श्री सिद्दीकी ने अपने फार्म हाउस पर आम एवं अमरूद के बाग के साथ-साथ सेब के बागान भी तैयार किये है, इसके अतिरिक्त रंगीन शिमला मिर्च, स्ट्राबेरी की व्यावसायिक खेती करके अच्छा मुनाफा प्राप्त करते है। श्री सिद्दीकी, का बागवानी कृषि के प्रति समर्पण जनपद के औद्यानिक कृषकों के लिए प्रेरणा स्रोत है।