200KM की रफ्तार, भयंकर तूफान, इन राज्यों में बारिश-कोहरे की संभावना, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

69

देशभर में मौसम बदलने लगा है. लेकिन इस सीजन में वो ठंड देखने को नहीं मिली जो पहले महसूस होती थी. इस बार दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में जनवरी-फरवरी में गर्मी का अहसास हुआ, वहीं जनवरी के महीने में हाड़ कंपा देने वाला और गलन पैदा करने वाला कोहरा छाया रहता था.

नई दिल्ली: देशभर में मौसम बदलने लगा है. लेकिन इस सीजन में वो ठंड देखने को नहीं मिली जो पहले महसूस होती थी. इस बार दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में जनवरी-फरवरी में गर्मी का अहसास हुआ, वहीं जनवरी के महीने में हाड़ कंपा देने वाला और गलन पैदा करने वाला कोहरा छाया रहता था, लेकिन इस बार न तो कोहरा छाया और न ही बादल बरसे. हालांकि फरवरी के महीने में भी सुबह-शाम सूखी ठंड रहती है, लेकिन दिन में धूप निकलने से गर्मी का अहसास होता है.

बारिश-कोहरे की संभावना
भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 फरवरी तक मौसम ऐसा ही रहेगा. पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कोहरा छाया रह सकता है. हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश की संभावना है. जम्मू-कश्मीर के कुछ जिलों में पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है. पश्चिमी हिमालय में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण 12 फरवरी तक पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी का अलर्ट है. दिल्ली-एनसीआर में 12 से 14 फरवरी के बीच तेज ठंडी हवाएं चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.

संबंधित खबरें

हवाओं की गति
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी अफगानिस्तान और उसके आसपास समुद्र तल से 3.1 से 5.8 किलोमीटर ऊपर चक्रवाती परिसंचरण के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से डेढ़ किलोमीटर ऊपर एक चक्रवाती घेरा बना हुआ है. पूर्वोत्तर बांग्लादेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय है. एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी अफगानिस्तान के निचले और मध्य क्षोभमंडल में चक्रवाती सर्कुलेशन के रूप में सक्रिय है. इसके प्रभाव से समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर ऊपर पश्चिम से पूर्व की ओर हवाएँ चल रही हैं. इन हवाओं की गति 203 किलोमीटर प्रति घंटा (110 समुद्री मील) है.

जानें मौसम का हाल
इन मौसमी परिस्थितियों के प्रभाव से आज और कल पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में छिटपुट बारिश और बर्फबारी की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश में 15 फरवरी तक हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 11 से 13 फरवरी के बीच बिजली गिरने और भारी बारिश के साथ तूफान की भी संभावना है. इन मौसमी परिस्थितियों के प्रभाव से आज और कल पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में छिटपुट बारिश और बर्फबारी की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश में 15 फरवरी तक हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 11 से 13 फरवरी के बीच बिजली गिरने और भारी बारिश के साथ तूफान की भी संभावना है. 15 फरवरी तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, गंगीय पश्चिम बंगाल और 10 दक्षिण ओडिशा में सुबह और शाम कोहरा रहेगा.