बस्ती: स्कूल से लौट रही नाबालिग छात्रा लापता:सीवान में मिली साइकिल और बैग, 7 घंटे की तलाश के बाद सकुशल मिली

50

बस्ती जिले के लाल गांव थाना क्षेत्र में सोमवार को एक नाबालिग छात्रा के लापता होने से हड़कंप मच गया। छात्रा के स्कूल से घर न लौटने पर परिजन परेशान हो गए। जब वे उसे खोजने निकले तो गांव के सीवान में छात्रा की साइकिल, स्कूल बैग और कुछ आपत्तिजनक सामग्री मिली, जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई।

परिजनों ने तत्काल डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। रात 8 बजे सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। एसपी स्वर्णिमा सिंह ने स्वयं मामले की जांच की। पुलिस ने तत्काल सर्च अभियान शुरू किया और लगभग 7 घंटे तक छात्रा की तलाश जारी रही।

पुलिस ने छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया है।
पुलिस ने शुरू की जांच रात करीब 3 बजे छात्रा को उसके घर से कुछ दूरी पर सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर काफी चर्चा है।