62वीं वाहिनी एस.एस.बी ने की ग्रामीणों के साथ समन्वय बैठक

32

          

श्रावस्ती।।कमांडेंट, 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के नेतृत्व में एवं श्री राजकुमार, सहायक कमांडेंट की अध्यक्षता में सीमा चौकी भरथा के कार्यक्षेत्र के गाँव परसौना में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई । सर्वप्रथम राजकुमार, सहायक कमांडेंट ने ग्रामीणों का बैठक में आने के लिए आभार व्यक्त किया और उनकी समस्या रखने को कहा | ग्रामीणों ने धार्मिक स्थलों पर सोलर लाइट्स लगाने और सिंटेक्स टैंक की व्यवस्था करने का आग्रह किया । इसके अलावा गाँव में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अस्पताल बनाने की आवश्यकता पर बल दिया ।राजकुमार, सहायक कमांडेंट ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनकी आवश्यकताओं को उच्च मुख्यालय तक पहुँचाने का आश्वासन दिया ।  ग्रामीणों को भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया और उनसे अपील की कि यदि सीमा पर कोई भी संदिग्ध गतिविधि या तस्करी के बारे में सूचना या कोई गतिविधि देखने को मिलती है तो तुरंत नजदीकी एस.एस.बी कैंप में सूचित करें । एस.एस.बी जवान तस्करी और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे  है, लेकिन इसमें स्थानीय लोगों का सहयोग बेहद जरूरी है । इसके आलावा ग्रामीणों को आयुष्मान योजना, सरकारी योजनाओ के बारे में, स्वच्छता एवं शिक्षा पर विशेष ध्यान देने हेतु प्रेरित किया |