श्रावस्ती जिला अधिकारी के निर्देशानुसार खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा कई दुकानों पर औचक निरीक्षण कर मिठाइयों का लिया गया नमूना

100

रिपोर्ट । प्रवीण कुमार मिश्रा

श्रावस्ती। रक्षा बन्धन पर्व के दृष्टिगत आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने व मिलावटी खाद्य पदार्थो पर प्रभावी रोक थाम हेतु आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ के आदेश संख्या-एफ0एस0डी0ए0/ रक्षा बंधन अभि0/2023-24/4514 दिनांक 22.08.2023 के क्रम में व जिलाधिकारी महोदया के निर्देशों के अनुपालन में अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एंव औषधि प्रशासन के आदेश संख्या-एफ0एस0डी0ए0/श्रावस्ती/अभि0/2023-24/67 दिनांक-24.08.2023 के द्वारा गठित खाद्य सचल दल द्वारा दिनांक 26.08.2023 से दिनांक-30.08.2023 तक अभिहित अधिकारी के निर्देशन व मुख्य खाद्य अधिकारी के नेतृत्व में तहसील जमुनहा, इकौना व भिनगा के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर संदिग्ध 14 खाद्य पदार्थो (दूध-04, बर्फी-03, लड्डू-01 पेड़ा-02 खोया-02 छेना रसगुल्ला-2) के नमूने संग्रहित कर जांच हेतु भेजा गया तथा 10 किग्रा0 खोया, व 12 किग्रा0 संदिग्ध लड्डू नष्ट कराया गया। नमूने के जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। उपरोक्त सचल दल द्वारा जनपद श्रावस्ती में रक्षा बन्धन तक सघन अभियान चलाते हुए नियमित रूप से प्रवर्तन कार्यवाही की जायेगी।