श्रावस्ती: यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती, राष्ट्रीय लोक अदालत जागरूकता अभियान जारी

83

श्रावस्ती।मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन मनोज कुमार सिन्हा के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में जनपद श्रावस्ती में यातायात नियमों के कड़ाई से अनुपालन हेतु सघन अभियान चलाया गया।मंत्री अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव एवं क्षेत्राधिकारी यातायात श्री सन्तोष कुमार के निकट पर्यवेक्षण में, प्रभारी यातायात श्री मो. शमीम द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रिजर्व पुलिस लाइन एवं अन्य सरकारी कार्यालयों में हेलमेट व सीटबेल्ट का पालन न करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन पर अधिकतम शमन शुल्क अधिरोपित कर सख्त कार्रवाई की गई।साथ ही, आमजन को 08 मार्च 2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय में जागरूक करते हुए, लाउड हेलर के माध्यम से लंबित वादों एवं चालानों के शीघ्र निस्तारण हेतु प्रेरित किया गया।महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज के दृष्टिगत श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुगम यातायात व्यवस्था हेतु गोंडा, अयोध्या एवं प्रयागराज की ओर जाने वाले भारी वाहनों को नियंत्रित करने के लिए जनपद में संचालित
डायवर्जन पॉइंट्स—कटरा चौराहा (थाना नवीन मार्डन), मोहनीपुर (थाना इकौना), एवं खुटेहना मोड़ (थाना गिलौला) पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।