बस्ती: संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव: फंदे से लटका मिला, हत्या या आत्महत्या की जांच जारी

89

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरहटा में रविवार को मनोरमा नदी के किनारे एक पेड़ पर एक युवक का शव लटका मिला। मृतक की पहचान पीलीभीत जिले के बीसलपुर थाना क्षेत्र के जशौली गांव निवासी शिकुमार (राम किशोर के पुत्र) के रूप में हुई है।

हत्या की आशंका

घटना की सूचना मिलते ही कप्तानगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने हत्या की आशंका भी जताई है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास घटना से संबंधित कोई जानकारी हो तो वह तुरंत प्रशासन को सूचित करें। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।