परिवार के साथ महाकुंभ जाना चाहते हैं तो अपनाएं ये 3 तरीके, नहीं होगी कोई भी परेशानी

53

प्रयागराज/लखनऊ/नई दिल्ली। महाकुंभ-2025 को समाप्त होने में अब सिर्फ 10 दिन का वक्त बचा है। 26 फरवरी को प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ मेला खत्म हो जाएगा। राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 50 करोड़ से ज्यादा हिंदू महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं। अभी भी लाखों की संख्या में हिंदू संगम के पवित्र स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ से इस वक्त प्रयागराज की धरती पर तिल रखने की भी जगह नहीं है।

प्रयागराज में लोगों का जनसैलाब उमड़ा हुआ है ये जानने के बाद भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम नगरी की ओर कूच कर रहे हैं। अगर आप भी प्रयाग पहुंचकर पवित्र स्नान करना चाहते हैं तो हम आपको ऐसे 3 तरीके बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाने के बाद आप बिना किसी समस्या के प्रयागराज पहुंचकर संगम स्नान कर पाएंगे।

1- अगर आप प्रयागराज जाना चाहते हैं तो भूलकर भी वीक ऑफ वाले दिन का चुनाव ना करें। शनिवार और रविवार को प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ अपने पीक पर होती है। प्रयागराज जाने के लिए आप मंगलवार, बुधवार या बृहस्पतिवार का दिन चुन सकते हैं।

2- कोशिश करें कि आप अपने निजी वाहन से प्रयागराज ना जाएं। अपने वाहन से जाने वाले बहुत सारे लोग अभी प्रयागराज की सीमा पर पर फंसे हैं। प्रयागराज जाने वाले लगभग सभी रास्तों पर इस वक्त भीषण जाम लगा हुआ है।

3- अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि प्रयागराज जाने के लिए सबसे अच्छा विकल्प क्या होगा? चलिए बताते हैं। इस वक्त प्रयागराज जाने के लिए सबसे अच्छा विकल्प ट्रेन है। इसमें भी अगर आप फर्स्ट एसी या सेकेंड एसी के टिकट से यात्रा करें तो ज्यादा बेहतर रहेगा। थर्ड ऐसी और स्लीपर में यात्रा आपके लिए बिल्कुल भी आरामदेह नहीं होगी।