सनातन के आगे सब फेल! महाकुंभ में हिंदुओं ने बनाया महारिकॉर्ड, 50 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर दुनिया में मचाया तहलका

27

दुनियाभर में सनातन का डंका बजा हुआ है। प्रयागराज में लगे महाकुंभ में 50 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगा ली है जबकि अभी 12 दिन शेष बचे हुए हैं।

प्रयागराज। 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ का आज यानी शनिवार को 34वां दिन है। आज और कल यानी रविवार को वीकेंड की वजह से भारी भीड़ रहेगी। शहर के रास्तों में फिर जाम लगा हुआ है। इधर शुक्रवार को महाकुंभ में रिकॉर्ड बन गया। पिछले 33 दिनों में 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं जबकि अभी 12 दिन अभी भी शेष है। 50 करोड़ श्रद्धालुओं के साथ यह इतिहास का सबसे बड़ा आयोजन बन चुका है।

योगी अफसरों पर सख्त
वीकेंड को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी ने गुरुवार शाम को अफसरों के साथ मीटिंग की। उन्होंने राजधानी लखनऊ में मीटिंग के दौरान अफसरों को निर्देश दिए कि सब खुद सड़क पर उतर जाए। हर स्तर पर जवाबदेही तय करें। प्रयागराज जाने वाले किसी भी रास्ते पर जाम नहीं लगना चाहिए। अगर जाम की स्थिति बनती है तो फिर ऐसे में अफसरों के खिलाफ जवाबदेही तय की जाएगी।

16 को आयेंगे राहुल
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 16 फरवरी को संगम में डुबकी लगाएंगे। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक दोनों भाई-बहन के पहुँचने का प्रोग्राम लगभग फाइनल हो गया है। उनके आने की तैयारियां की जा रही है। बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे के महाकुंभ पर विवादित बयान के बाद भी कई कांग्रेस नेता अब तक डुबकी लगा चुके हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव भी महाकुंभ जाकर संगम में स्नान कर चुके हैं।