बस्ती में ATM तोड़ने वाले चोर को पुलिस ने दबोचा: मुठभेड़ में पैर में गोली लगी, नेपाल में बेचता था चोरी का माल

51

बस्ती में थाना गौर पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक शातिर चोर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आरोपी सलमान पुत्र राज मोहम्मद बभनान के सुभाष नगर का रहने वाला है। पुलिस ने उसे 17 फरवरी की देर रात मेहदिया रामदत्त से पकड़ा।

मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस, लोहे का रॉड, सरौता और 380 रुपये नकद बरामद किए हैं।

पूछताछ में आरोपी ने कई अहम खुलासे किए। उसने बताया कि 10-11 फरवरी की रात को अपने साथी प्रवेश सिंह के साथ मिलकर बभनान बाजार में एटीएम तोड़ने का प्रयास किया था। हालांकि, शोर होने पर दोनों को भागना पड़ा। इसके अलावा उसी रात टेंट हाउस और पान की गुमटी में भी चोरी की। आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि वह पहले भी कई चोरियां कर चुका है और चोरी के गहने नेपाल में बेचता था।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और चोरी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। उसके फरार साथी प्रवेश सिंह की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।