बस्ती में कुंवानो नदी में युवती का शव उतराया मिला:पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, युवती की शिनाख्त के लिए विशेष टीम गठित

38

Q

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक संदिग्ध मामला सामने आया है। लालगंज थाना क्षेत्र के सेल्हरा घाट पर कुंवानो नदी में एक अज्ञात युवती का शव उतराता हुआ मिला। स्थानीय लोगों ने शव देखते ही पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया। प्रारंभिक जांच में मृतका की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच होने का अनुमान लगाया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

लालगंज थाना प्रभारी सुनील गौड़ के अनुसार, मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस टीम आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट की जांच कर रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ में जुटी है। युवती की शिनाख्त के लिए विशेष टीम गठित की गई है।

पुलिस दो दिशाओं में जांच कर रही है। एक आत्महत्या का पहलू और दूसरा हत्या का। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है और जल्द से जल्द मामले को सुलझाने का प्रयास कर रही है।