प्रयागराज में हालात बेकाबू, हिन्दुओं का सैलाब देखकर प्रशासन के हाथ-पांव फूले, आनन-फानन में योगी ने ले लिया बड़ा एक्शन

63

प्रयागराज। महाकुंभ अब खत्म होने वाला है लेकिन अभी तक लोगों की भीड़ खत्म नहीं हो रही। पूरा शहर जाम से त्रस्त है। पुलिस-प्रशासन को भी बड़ी भीड़ मैनेज करने में पसीने छूट रहे। यहीं वजह रही कि कल आर्मी उतारनी पड़ी। इधर भीड़ को देखते हुए संगम स्टेशन को 26 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। प्रयागराज जाने वाली 19 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है।

अलर्ट रहे सभी स्टेशन

दरअसल नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के बाद उत्तर रेलवे एक्शन में आ गया है। सभी स्टेशनों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। इससे पहले भी प्रयागराज संगम स्टेशन 14 फरवरी तक बंद कर दिया गया था। इसे बाद में खोल दिया गया लेकिन भीड़ कम नहीं हुई। इसके बाद अब इसे पूरे महाकुंभ तक के लिए बंद कर दिया गया है। रेलवे ने भीड़ प्रबंधन के लिए यह फैसला लिया है।

53 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी

इधर आज यानी 17 फरवरी को 10 बजे तक 58.13 लाख लोगो ने डुबकी लगाई। प्रशासन ने अनुमान जताया है कि आज भी डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर सकते हैं। अब तक 53 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले रविवार को सीएम योगी महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने हेलिकॉप्टर से शहर के बाहर से लेकर मेला क्षेत्र तक पूरा जायजा लिया। नई दिल्ली स्टेशन पर मचे भगदड़ के बाद वो सतर्क रहे। उन्होंने अफसरों को ढीलापन न करने को कहा है।