बस्ती: रूधौली थाना बना संगम का महाकुम्भ, रंग लायी थानाध्यक्ष विजय कुमार दुबे की कोशिश..दाम्पत्य जीवन हुआ बहाल

1556

बस्ती जिले की रूधौली थाना पुलिस टीम के द्वारा लगातार बिछड़े दंपतियों की मदद की जा रही है और बिखर रहे परिवारों को सुलह समझौते के जरिए मनाकर उनकी खुशियां लौटाने की कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक रूधौली विजय कुमार के नेतृत्व में रूधौली पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 17.02.2025 को ,प्रथम पक्ष के प्रीति देवी पुत्री रामकेश वर्मा निवासी ग्राम जुडवनिया थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर द्वितीय पक्ष के प्रदीप चौधरी पुत्र शशि प्रताप चौधरी निवासी ग्राम माधवापुर थाना रूधौली जनपद बस्ती विगत 5 / 6 बर्ष पहले रिलेशनशिप में आए थे दिनांक 13.01.2025 को दोनों लोगों ने शादी किया था फिर एक दूसरे में कुछ मिसअंडरस्टैंडिंग होने कारण अलग हो गया थे दिनांक 12.02.2025 को प्रकरण रुधौली पुलिस के संज्ञान में आया लगातार 1 हफ्ते के प्रयास के बाद तब से लेकर लगातार आज 17.02.2025 तक प्रयास किया गया और दोनों अपने-अपने मिस अंडरस्टैंडिंग को भूलाकर एक दूसरे के साथ रहने को राजी हुए थाना से मीठा खिलाकर भेजा गया
*पुलिस टीम का विवरण*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री विजय कुमार
2. उप निरीक्षक अजय कुमार भारती
3. म0उ0नि0 सरोजमाला
4. म0का0 आंचल गोड़