जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत ग्राम पंचायतों में सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाने हेतु बैठक सम्पन्न

57

भारत-नेपाल सीमा पर महत्वपूर्ण स्थानों का चयन कर स्थापित किये जाएं सी0सी0टी0वी0 कैमरे-जिलाधिकारी

श्रावस्ती। आपरेशन त्रिनेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में सी0सी0टी0वी0 कैमरे/पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाने हेतु जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। बैठक में कैमरों के मानक आदि पर चर्चा की गई तथा जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में सी0सी0टी0वी0 वाले स्थानों को चिन्हित कर दिया जाएं। सी0सी0टी0वी0 कैमरे ऐसे स्थानों पर लगाया जाएं जो कि ग्राम पंचायतों में संचालित सभी गतिविधियों को रिकॉर्ड कर सकें। उन्होने निर्देश दिया कि भारत-नेपाल सीमा पर बहुपयोगी महत्वपूर्ण स्थानों का चयन कर प्रत्येक दशा में सी0सी0टी0वी0 स्थापित किये जाएं। साथ ही जनपद में आने-जाने वाले मार्गो पर भी कैमरे स्थापित किये जाएं। जिससे संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए बालिका विद्यालयों के आस-पास, बैंक या अन्य वित्तीय संस्थानों के पास अवश्य लगाया जाए और जहां पर भी कैमरे स्थापित किये जाएं वहां स्थित लोगों को उसकी जिम्मेदारी भी दी जाए। जिससे उनका बचाव भी किया जा सके।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जिन ग्राम पंचायतों में सी.सी.टी.वी. सेटअप जिसमें सभी आवश्यक हार्डवेयर आइटम शामिल हैं, चयनित फर्म को सभी कैमरों का संचालन एवं मेन्टेनेन्स सुनिश्चित करना होगा। आपूर्ति प्रणाली को मौजूदा एनालॉग सीसीटीवी सिस्टम/पुलिस कन्ट्रोल रूम के साथ एकीकृत किया जाए। सॉफ्टवेयर और एक्सेसरीज के साथ सभी उत्पादों की वारंटी सुनिश्चित की जाए। ग्राम पंचायतों द्वारा सी.सी.टी.वी. कैमरों में पोल जहॉ पर सोलर स्ट्रीट लाइट के खम्भे, बिजली के खम्भे या कोई स्थान न हो लगाने के लिए वहां पर उसकी व्यवस्था की जाए। चयनित फर्मों द्वारा कैमरे का एसेस तीन स्थानों सम्बन्धित थाना, कन्ट्रोल रूम एवं ग्राम पंचायतों में दिया जायेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, उपजिलाधिकारी भिनगा आशीष भारद्वाज, जमुनहा एस0के0 राय, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, जिला समन्वयक राजकुमार त्रिपाठी सहित पुलिस क्षेत्राधिकारीगण, समस्त खण्ड विकास अधिकारीगण एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।