Video: ‘जवान’ की रिलीज से पहले शाहरुख खान ने किए वैष्णो देवी मंदिर में टेका माथा, फिल्म के लिए मांगी दुआ

116

सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म जवान (Jawaan) की रिलीज से पहले जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पर्वत पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर (Vaishno Devi Temple) में पूजा-अर्चना की। एक अधिकारी ने बताया कि 58 वर्षीय शाहरुख खान देर रात वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे।

यह भी पढ़ेंः PM मोदी की पाकिस्तानी बहन हैं ‘कमर मोहसिन शेख’, जानिए 27 सालों से क्यों बांध रहीं लाल रंग की राखी


उन्होंने कहा सुपरस्टार मंगलवार शाम को कटरा आधार शिविर पहुंचे और वे रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर नए ताराकोट मार्ग से मंदिर पहुंचे। उन्होंने पूजा-अर्चना की और उसके तुरंत बाद चले गए। वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में मंदिर में शाहरुख खान को नीले रंग की जैकेट पहने हुए देखा गया और उनका चेहरा पूरी तरह ढका हुआ था।

Also Read: Dream Girl 2: ‘पूजा’ बनकर आयुष्मान खुराना ने मचाया धमाल, पहले दिन फिल्म की हुई सॉलिड कमाई

वीडियो में वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों, कुछ पुलिसकर्मियों और अभिनेता के निजी कर्मियों को भी देखा जा सकता है। यह 9 महीने में दूसरी बार है, जब शाहरुख ने वैष्णो देवी के दर्शन किए हैं। उन्होंने अपनी ब्लॉकबास्टर फिल्म ‘पठान’ की रिलीज से पहले दिसंबर 2022 में भी मंदिर के दर्शन किए थे।

Also Read: Chandrayaan 3 का चांद पर एक सप्ताह पूरा, जानिये- इन 7 दिनों में ‘प्रज्ञान’ ने क्या-क्या खोजा?

जानकारी के मुताबिक, एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘जवान’ का निर्देशन तमिल फिल्म निर्माता एटली ने किया है। यह सात सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि और सन्या मल्होत्रा भी हैं। दीपिका पादुकोण फिल्म में एक खास भूमिका में दिखेंगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )