नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत 62वीं वाहिनी एसएसबी भिनगा द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

31

श्रावस्ती।कमांडेंट 62वीं वाहिनी एसएसबी भिनगा के दिशा-निर्देशन एवं समवाय प्रभारी उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में सीमा चौकी भैसाहीनाका के कार्यक्षेत्र अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय, सुहेलवा में नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज, विशेषकर युवाओं और स्कूली बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और नशा मुक्त भारत की दिशा में जागरूकता फैलाना था। एसएसबी अधिकारियों एवं जवानों ने छात्रों और ग्रामीणों को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित एसएसबी अधिकारियों ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाई और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि नशा केवल व्यक्तिगत जीवन को प्रभावित नहीं करता, बल्कि परिवार और समाज को भी गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाता है। विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएं, व् ग्रामीण इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल हुए और एसएसबी के इस प्रयास की सराहना की। 62वीं वाहिनी एसएसबी भिनगा इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से सीमावर्ती क्षेत्रों में सामाजिक सुधार और राष्ट्रीय सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।