62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा एवं फारेस्ट पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही द्वारा अवैध सागवान एवं शीशम की लकड़ी के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

52

श्रावस्ती।62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), भिनगा की सीमा चौकी गुज्जरगौरी को दिनांक 15 फरवरी 2025 को रात्रि लगभग 2330 बजे एक महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई। सूचना के अनुसार, एक व्यक्ति मिराज अहमद, निवासी ताल भगौड़ा, थाना सिरसिया, अवैध रूप से सुहेलवा वेस्ट रेंज से सागवान की लकड़ी काटकर साइकिल द्वारा अपने खेत में ले जा रहा था।
प्राप्त सूचना को वन विभाग वेस्ट सुहेलवा रेंज के रेंजर से साझा किया गया और संयुक्त नाका टीम का गठन किया गया। तत्पश्चात, टीम द्वारा बॉर्डर पिलर संख्या 631 से लगभग डेढ़ किलोमीटर भारत की ओर उक्त व्यक्ति को एक साइकिल एवं सागवान की लकड़ी के एक टुकड़े के साथ पकड़ लिया गया। पूछताछ के आधार पर बताए गए स्थान से 06 सागवान एवं 04 शीशम की लकड़ी के टुकड़े बरामद किए गए।बरामद लकड़ी एवं पकड़े गए व्यक्ति को वन विभाग वेस्ट सुहेलवा रेंज, भभनपुरवा को सौंप दिया गया है। यह कार्रवाई श्री पियूष सिन्हा, कार्यवाहक कमांडेंट, 62वीं वाहिनी एसएसबी, भिनगा के कुशल निर्देशन में की गई।सशस्त्र सीमा बल अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में वन संपदा की सुरक्षा एवं तस्करी रोकथाम के लिए सतत प्रयासरत है।