श्रावस्ती पुलिस की बड़ी कार्रवाई: भैंस चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

61

श्रावस्ती।।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मल्हीपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव एवं क्षेत्राधिकारी भिनगा श्री संतोष कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मल्हीपुर श्री शैलकान्त उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम लक्ष्मनपुर कोठी से चोरी गई 4 भैंसों को राप्ती नहर पुल नं0 03 लक्ष्मनुर कोठी के पास जंगल थाना मल्हीपुर से पिकअप सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 045/20225 धारा 303 (2),317 (4) बीएनएस व धारा 11 ठ पशु क्रुरता अधिनियम
गिरफ्तारी स्थान
राप्ती नहर पुल नं0 03 लक्ष्मनुर कोठी के पास जंगल थाना मल्हीपुर
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता
1. सुभान अली पुत्र बास अली निवासी बेड़ियनपुरवा दा0 गोकुलपुर थाना रिसिया जनपद बहराइच
2. राम कुमार पुत्र लाल बहादुर निवासी बैरिया कुण्डी थाना को0 भिनगा जनपद श्रावस्ती
3. सोनू यादव पुत्र बाबू राम निवासी लक्ष्मन नगर थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
बरामदगी
1. एक पिकअप वाहन व 04 चोरी की भैस
गिरफ्तारी टीम
1. थानाध्यक्ष श्री शैल कान्त उपाध्याय थाना मल्हीपुर
2. उ0नि0 श्री शिव कुमार
3. उ0नि0 श्री राम निवास यादव
4. का0 गिरीश शर्मा
5. का0 सर्वेश चौरसिया