बस्ती: प्रधान प्रतिनिधि और गर्भवती महिला पर तलवार से वार करने वाला आरोपी गिरफ्तार

41

नगर पुलिस ने प्रधान प्रतिनिधि व उनकी पत्नी पर तलवार से हमला करने वाले आरोपी को तलवार के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल

– प्रधान प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जा रही जांच – देवेंद्र सिंह थानाध्यक्ष

नगर (बस्ती ) – नगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बट्टू पुर में दिनांक – 14 -02-2025 को रात लगभग 11.30 बजे पुरानी रंजिश लेकर ग्राम प्रधान बट्टुपुर राम प्रसाद के गर्भावती बहू पर बसुआ पार राजस्व गांव निवासी भरत भूषण सिंह तलवार लेकर घर पर चढ़कर भद्दी – भद्दी गालियां देकर हमला कर दिया था और अपनी पत्नी को बचाने पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि सतेन्द्र कुमार पर भी तलवार से वार कर दिया था । गर्भावती बहू पर तलवार लगते ही बहू ने तेज आवाज में चिल्लाई थी रात को शोरगुल सुनकर परिजन एवं गांव के कुछ ग्रामीण इकट्ठा हो गए थे । एकत्रित सभी लोगों ने हमलावर भरत भूषण सिंह को पकड़ लिया था और मामला बढ़ता देख प्रधान प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार ने 112 पुलिस को सूचना दिया था । प्रधान प्रतिनिधि की सूचना पर 112 पुलिस ने आरोपी भरत भूषण सिंह को पकड़ कर नगर थाने पर ले गई थी । नगर पुलिस ने आरोपी भारत भूषण सिंह से थाने पर ले जाकर घटना की जानकारी लिया था तो पता चला कि नया राशन कार्ड बनवाने को लेकर आरोपी भारत भूषण सिंह पीड़िता पर नाराज़ थे । थानाध्यक्ष नगर देवेन्द्र सिंह पुलिस टीम के साथ प्रधान प्रतिनिधि व उनकी गर्भावती दलित पत्नी पर तलवार से हमला करने वाले अभियुक्त भरत भूषण सिंह पुत्र स्व0 राम बहादुर सिंह सा0 बसुआपार थाना नगर जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेज दिया गया है । इस सम्बन्ध थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधान प्रतिनिधि की तहरीर के आधार पर थाना नगर पर मु0अ0सं0 31/2025 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया है और एक अदद नाजायज तलवार को भी कब्जे में लेकर कार्रवाई की गई है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अवधेश शर्मा थाना नगर जनपद बस्ती , का0 तबरेज आलम, का0 बलराम विश्वकर्मा थाना नगर जनपद बस्ती शामिल थे ।