बस्ती: आधार कार्ड बनाने हेतु निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे लेने पर हुई कार्रवाई

42

कलवारी डाकघर में अनियमितताओं पर बड़ी कार्रवाई, दो निलंबित

बस्ती। गोरखपुर डाक सेवाएं क्षेत्र के निदेशक आर. वी. चौधरी ने बस्ती जनपद के कलवारी डाकघर का औचक निरीक्षण किया, जहां कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि आधार कार्ड बनाने के निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे वसूले जा रहे थे। इस गड़बड़ी पर दो कर्मचारियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया।

इसके अलावा, डाकघर में एक प्राइवेट व्यक्ति गैरकानूनी रूप से काम कर रहा था, जो अधिकारी को देखते ही भाग खड़ा हुआ। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक डाकघर बस्ती और उपमंडलीय निरीक्षक हरैया की भी लापरवाहियां उजागर हुईं। इन अधिकारियों की भूमिका की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

जनपद में लंबे समय से आधार कार्ड बनवाने के नाम पर अतिरिक्त पैसे वसूले जाने की शिकायतें मिल रही थीं, जिन पर मीडिया द्वारा लगातार खबरें चलाई जा रही थीं। इन रिपोर्टों के बाद प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू की है। अधिकारी अब अन्य डाकघरों में भी जांच अभियान तेज कर सकते हैं।