बस्ती: महिला से लूट: मांगलिक कार्यक्रम में जा रही थी महिला, बदमाशों ने छीना मंगलसूत्र, पुलिस जांच में जुटी

24

बस्ती के परशुरामपुर थाना क्षेत्र में रविवार शाम को एक महिला से मंगलसूत्र लूट की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। मसकनवा की रहने वाली रंजीता देवी अपने बेटे विशाल के साथ चौरी बाजार में एक मांगलिक कार्यक्रम में जा रही थीं। पेरीपोखर पुलिया के पास अपाची मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने उनका मंगलसूत्र छीन लिया और फरार हो गए।

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज

घटना की सूचना मिलते ही परशुरामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर रोष है। उनका कहना है कि क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है।

गश्त बढ़ाने की मांग

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस बीच, इलाके में दहशत का माहौल है और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।