बस्ती: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत: सड़क पार करते समय हुआ हादसा, चालक फरार

31

बस्ती के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में जिगिना चौराहे पर मंगलवार सुबह सड़क हादसा हुआ। जिसमें करीब 9 बजे एक व्यक्ति सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।


पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक की पहचान कराने की कोशिश की। लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है। इससे दुर्घटना के लिए जिम्मेदार वाहन और चालक का पता लगाया जा सकेगा।