पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ धारा 107 /116 के तहत कार्रवाई करते हुए किया पाबंद

51

महराजगंज:जनपद के नगर पंचायत परतावल में बीते रविवार की शाम नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया व उनके पूर्व समर्थक राजन मद्धेशिया के बीच हुए मारपीट के मामले में वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने सतीश मद्धेशिया समेत दस लोगों के खिलाफ धारा 107/116 सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए पाबंद कर दिया ।
इसके अलावा इसी मामले में नगर पंचायत परतावल अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया की तहरीर पर श्यामदेउरवा पुलिस कस्बे के वार्ड नंबर 1 निवासी राजन मद्धेशिया व सभासद प्रतिनिधि के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हुआ है। मालूम हो कि एसडीएम ने राजन मद्धेशिया की जमानत अर्जी खारिज कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने सतीश पुत्र तिलकधारी निवासी नगर पंचायत परतावल, राजकुमार पाल पुत्र रामनाथ, नागेश कशौधन पुत्र दीनानाथ, देवराज सिंह पुत्र दुलारे, शैली ईदृशी पुत्र सब्बीर, रोशन राजभर पुत्र पलकधारी, मिंटू सिंह पुत्र सीताराम, कमालुद्दीन पुत्र अजाबुदीन, कन्हैया लाल शाहनी पुत्र शिवनाथ, जय सोनी उर्फ जगदंबा पुत्र केदार के खिलाफ 107/116 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए पाबंद कर दिया।