के. एम. सी. मेडिकल द्वारा पनियरा ब्लाक में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

40

महराजगंज: जनपद के के. एम. सी. मेडिकल कॉलेज द्वारा पनियरा ब्लाक के गेहुअना में एक मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसमें मार्केटिंग हेड मजबूद्दीन अली के नेतृत्व में 19 फरवरी को आयोजित इस शिविर 500 से अधिक मरीजों की जांच की गई। शिविर में जननी सुरक्षा योजना के तहत महिलाओं की निशुल्क जांच की गई।
स्त्री रोग विभाग की डॉक्टर तूलिका मिंज और डॉक्टर अंकित ने महिलाओं को गर्भावस्था संबंधी जानकारी दी। डॉक्टर मिंज ने बताया कि केएमसी में मातृत्व योजना के तहत सामान्य प्रसव ₹3000 में और ऑपरेशन द्वारा ₹8000 में करने की व्यवस्था की गई है। इस दौरान डॉक्टर सत्यपाल ने मरीजों का उपचार किया। इसके अलावा उच्च तकनीकी मशीनों से मरीज का नेत्र जांच भी किया गया ।
कैंप के आयोजन में पूर्व प्रधान राजकुमार सिंह, ओम प्रकाश दुष्यंत सिंह, जितेंद्र सिंह मुरली और दयाराम तिवारी जी का सहयोग रहा।