श्रावस्ती में 41 किमी होगी पटरी का लंबाई 38 गांवों से होकर गुजरेगी ट्रेन

353

श्रावस्ती में 41 किमी होगी पटरी का लंबाई
श्रावस्ती में 38 गांवों से होकर गुजरेगी ट्रेन। इसके लिए श्रावस्ती में 535.50 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता होगी। इसका लाभ भिनगा व इकौना नगर को भी मिलेगा। इस परियोजना के लिए बहराइच में आठ गांवों से 242.50 हेक्टयर भूमि ली जाएगी। श्रावस्ती जिले में पटरी का लंबाई 41 किलोमीटर व बलरामपुर में लगभग 48 किलोमीटर होगी।

श्रावस्ती व बहराइच के इन गांवों से होकर निकलेगी ट्रेन
औरैया टिकई, तुरहनी बलराम, मोहरनिया, चौव्वा पुर पजावा, सोनवा, हुसैनपुर खुरहुरी, गिलौली, अकारा, नेवरिया, फतुहापुर, लखाही खास, खजुहा झुनझुनिया, नरायनपुर, जरकुशहा, पटना खरगौरा, गलकटवा, खैरीकला, पूरेखैरी, भिनगा खास, लक्षमनपुर इटवरिया, चकवा, रेहली विशुनपुर, बैरागीजोत, लखाही बेनीनगर, किशुनपुर रामनगर, पिपरहवा, बहादुरपुर, लक्ष्मनपुर गोड़पुरवा, गनेशपुर, सेमरी तरहर, एकघरवा, नारायनजोत, किडि़हौना, मनिकापुर कोडऱी, मझौवा सुमाल, इकौना, इकौना देहात, मोहम्मदपुर राजा, खरगौरा गनेश, राजगढ़ गुलहरिया से होते हुए घुघुलपुर से बलरामपुर रेलवे स्टेशन को जोड़ेगी। बहराइच के नगरौर, अशोका, तुरैला, रेवली, इटोंझा, हटवा रायब, बरागुन्नू व मुसगढ़ा सहित कुल आठ गांव से ट्रेन गुजरेगी।

2025 तक पूरा होना है काम
नई रेल लाइन (बड़ी लाइन) खलीलाबाद से शुरू होकर मेंहदावल, डुमरियागंज, उतरौला, श्रावस्ती, भिनगा और बहराइच तक बिछाई जानी है। जिसकी दूरी 240 किलोमीटर है। इस रेल लाइन को पूरा करने के लिए 2024-25 तक का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए कैबिनेट ने 4939.78 करोड़ रुपये का बजट भी स्वीकृत कर दिया है।

अभी फेज वन पर कार्य चल रहा है। फेज टू के लिए तैयारी चल रही है। जल्द ही खलीलाबाद बहराइच वाया भिनगा रेल लाइन परियोजना जमीन पर दिखने लगेगी।
– पंकज सिंह, वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी