श्रावस्ती: स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन

24

श्रावस्ती।कमांडेंट, 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा के दिशा-निर्देशन में ‘डी’ समवाय, तरुसमा के उप निरीक्षक ओ. राजेन सिंह के नेतृत्व में बाबा जबदाह इंटर कॉलेज, घुड़दौरिया में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम में एसएसबी के जवानों, स्कूल के प्रधानाचार्य एवं छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए परिसर की साफ-सफाई की। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समाज में स्वच्छता के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना था ।इस अवसर पर उप निरीक्षक ओ. राजेन सिंह ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करना आवश्यक है । उन्होंने सभी को अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने की शपथ दिलाई । विद्यालय प्रशासन और छात्रों ने एसएसबी जवानों के इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों में सहयोग देने का संकल्प लिया ।