Uttar Pradesh से जुड़ी 10 बड़ी खबरें | Uttar Pradesh News (UP News), उत्तर प्रदेश (यूपी न्यूज़)

222

 

बस्ती से बड़ी खबर आ रही है। गुरुवार सुबह एक ट्रेलर से टकराकर रोडवेज की बस हाईवे किनारे बने घर में घुस गई। हादसे में 16 यात्री घायल हो गए। जबकि 4 की हालत गंभीर है। ये हादसा उस वक्त हुआ जब दूसरी तरफ से आ रहा ट्रेलर डिवाइडर पार करते सामने आ रही बस से टकरा गया। इसके बाद बस घर में घुस गया। घटना हरैया थाना क्षेत्र जीवधरपुर के पास की है।

 

बस्ती में बड़ा हादसा, ट्रेलर से टकराकर यूपी रोडवेज की बस घर में घुसी, दर्जनों लोग घायल

Basti Accident: उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में आज एक बड़ा हादसा हो गया. जब एक ट्रेलर से टकराकर यूपी रोडवेज की बस हाईवे किनारे बने घर में घुस गई. इस हादसे में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. ये हादसा उस वक्त हुआ जब दूसरी और से आ रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी ओर आ गया और सामने से आ रही बस से टकरा गया. जिसके बाद बस भी अनियंत्रित हो गई और एक घर में जा घुसी. हादसे के वक्त बस में कई यात्री भी सवार थे.

ये हादसा हरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जीवधरपुर के पास हाईवे पर हुआ. यहां एक ट्रेलर अनियंत्रित होते हुए डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी ओर आ गया. अचानक सामने आए ट्रेलर को देखकर बस ड्राइवर कुछ समझ पाता, इससे पहले बस अचानक ट्रेलर से टकराते हुए पास बने एक घर में जा घुसी. हादसे के बाद आसपास के इलाके में कोहराम मच गया और बस में चीख पुकार मच गई, लोग अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाने लगे, जिसके बाद घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद हरैया थाने की पुलिस की तत्काल मौके पर पहुंची और घटना स्थल पर राहत-बचाव कार्य शुरू किया है.

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

घटना की सूचना पाकर एसआई कमलेश यादव भी मौके पर पहुंच गए, जिसमें बाद घायल यात्रियों को बस से निकाला गया और उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. इस हादसे में दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों की संख्या 16 बताई जा रही है, जिनमें से 4 यात्रियों की हालत बेहद गंभीर है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.