जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में बोर्ड परीक्षा-2025 के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

30

नकल विहीन एवं सुचितापूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न करायें परीक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारी व कर्मचारी-जिलाधिकारी

परीक्षा केन्द्र के पास भीड़ एकत्र न होने पाए, इसका रखा जाए ध्यान-पुलिस अधीक्षक

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0, प्रयागराज द्वारा आयोजित आगामी बोर्ड परीक्षा को जिले में नकलविहीन एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा व्यवस्था में लगे जोनल, सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0, प्रयागराज द्वारा आगामी 24 फरवरी, 2025 से परीक्षा प्रारम्भ हो रही है। जिसके लिए जनपद में कुल 49 परीक्षा केन्द्रों को प्रस्तावित किया गया है। उन्होने बताया कि परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 03 जोनल मजिस्टेªट, 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 49 स्टेटिक मजिस्टेªट की तैनाती की गई है, जो अपने अपने सेक्टरों के अर्न्तगत परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा अवधि के समय भ्रमणशील रहकर नकल विहीन एंव शान्तिपूर्ण वातावरण में परीक्षा सम्पन्न करायेगें। इसके अलावा सभी उप जिलाधिकारियों को अपने अपने सबडिविजन के ओवरआल इन्चार्ज बनाया गया है। जो जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में परीक्षा के दौरान भी भ्रमणशील रहकर नकल विहीन एवं शान्तिपूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न करायेगें।जिलाधिकारी ने बताया है कि वर्ष-2025 की हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षाओं हेतु जनपद में हाईस्कूल के 12562 व इण्टरमीडिएट के 9871 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। इस प्रकार जनपद में कुल 22433 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया है कि बोर्ड परीक्षा प्रारम्भ होने से पहले ही सभी तैयारियां पूर्ण करा ली जाएं, ताकि शान्तिपूर्ण एवं व्यवस्थापूर्ण ढंग से बोर्ड परीक्षा सम्पन्न करायी जा सके। उन्होने बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए सभी सम्बन्धित जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया है कि परीक्षा के दौरान ईमानदारी से सौंपे गये दायित्वो का पालन कर नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराये। परीक्षा केन्द्रों पर छात्र/छात्राओं को कोई दिक्कत न होने पाए, इसके लिए मानक के अनुरूप सीटिंग व्यवस्था, लाइट, पेयजल, शौंचालय, सी0सी0टी0वी0, सहित अन्य आधार भूत सुविधाएं तथा अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए।उन्होने यह भी निर्देश दिये कि परीक्षा के दौरान परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं के लिए मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, कैलकूलेटर आदि लेकर जाना पूर्णतयः वर्जित रहेगा, इसका अक्षरशः पालन कराया जाए, इसके साथ ही परीक्षा केन्द्र से 200 मीटर की दूरी से ही प्रवेश पूर्णतयः वर्जित रहेगा। परीक्षा केन्द्रों में नियमित सी0सी0टी0वी0 कैमरों तथा वाइस रिकार्डर आदि की जॉच करेंगे। प्रश्न-पत्रों एवं उत्तर पुस्तिकाओं के सुरक्षित रख-रखाव की व्यवस्था देखेंगे।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संवेदनशील/अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों की सघन जॉच करें, इसके लिए सशस्त्र पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई है। उन्होने कहा कि जिन पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी जिन परीक्षा केन्द्रों पर लगायी गई है, वे अपने तैनाती स्थल पर ससमय उपस्थित रहकर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न करायेंगे। परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र के पास भीड़ एकत्र न होने पाए, इसका ध्यान रखा जाए। परीक्षा अवधि में परीक्षा व्यवस्था से जुड़े व्यक्तियों के अतिरिक्त बाह्य व्यक्तियों का परीक्षा केन्द्र में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, उपजिलाधिकारी भिनगा आशीष भारद्वाज, उपजिलाधिकारी इकौना ओम प्रकाश, उपजिलाधिकारी जमुनहा एस0के0 राय, जिला विद्यालय निरीक्षक मिथलेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।