जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने संवेदनशील परीक्षा केन्द्र का किया स्थलीय निरीक्षण

107

महराजगंज:आज जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा संवेदनशील परीक्षा केंद्र कोटा मुकुंदपुर का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने परीक्षा कक्षों, कंट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम आदि का अवलोकन किया। जिलाधिकारी महोदय ने प्रधानाचार्य को सभी कक्षों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, शौचालयों की साफ–सफाई आदि को लेकर कड़ा निर्देश दिया। दोनो अधिकारियों ने परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश और निकास द्वार को देखा और आने वाले विद्यार्थियों की उचित जांच और क्लॉक रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन सुनिश्चित करे कि परीक्षार्थियों को कोई असुविधा न होने पाए और विद्यालय में बोर्ड द्वारा निर्धारित सभी निर्देशों का अनुपालन विद्यालय सुनिश्चित करे।
निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा, एसडीएम सदर रमेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।