62वीं वाहिनी एसएसबी भिनगा द्वारा निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

48

श्रावस्ती।अमरेन्द्र कुमार वरुण, कमान्डेंट 62 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) भिनगा के निर्देशन में सहायक कमांडेंट (चिकित्साधिकारी) डॉ. कल्पना महादेव पाटील द्वारा ‘एफ़’ समवाय गुज्जर गौरी के कार्यक्षेत्र भचकाई गाँव में निःशुल्क मानव चिकित्सा (OPD) शिविर का आयोजन किया गया।इस चिकित्सा शिविर में रावलपुर, भचकाई और बनकटी गाँव के 78 ग्रामीणों को चिकित्सीय परामर्श दिया गया एवं निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ. कल्पना महादेव पाटील ने ग्रामीणों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और गंभीर बीमारियों से बचाव के उपाय बताए।इस दौरान ‘एफ़’ समवाय प्रभारी उप निरीक्षक लाब्जांग सोनम, सहायक उप निरीक्षक (फार्मासिस्ट) आलोक कुमार यादव, मुख्य आरक्षी हरेन्द्र कुमार व् अन्य जवान उपस्थित रहे |62वीं वाहिनी एसएसबी द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर सीमावर्ती क्षेत्रों के ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी लाभ पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है। इस पहल से न केवल ग्रामीणों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो रही है, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।