नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार व अपहृता/पीड़िता सकुशल बरामद

34

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान साथ ही महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम के सम्बन्ध में दिए गए आदेश व निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी इकौना श्री सतीश कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी सोनवा श्री रामसजीवन निषाद मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 208/24 धारा 137(2), 87 BNS में वांछित अभियुक्त को रतनापुर चौराहा से गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही पूर्ण कर नियमानुसार मा0 न्यायालय भिनगा रवाना किया गया। तथा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपहृता/पीड़िता को सकुशल बरामद किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
⁠दिनांक 04.12.2024 को वादिनी मुकदमा निवासी रामगढ़ी दा0 नेवरिया थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती की लिखित तहरीर के आधार पर आवेदिका की नाबालिग लड़की को विपक्षी अनिल कुमार पुत्र कंधईलाल निवासी रामगढ़ी दा0 नेवरिया थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में थाना सोनवा पर मु0अ0सं0 208/24 धारा 137(2) BNS पंजीकृत कराया गया था। अपहृता/पीड़िता व अभियुक्त की काफी तलाश के बाद गिरफ़्तार कर अपहृता/पीड़िता बरामद किया गया।अग्रिम विधिक कार्यवाही नियमानुसार की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता अनिल कुमार पुत्र कन्धई लाल निवासी रामगढ़ी दा0 नेवरिया थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
गिरफ्तारी का स्थान
रतनापुर चौराहा थाना सोनवा श्रावस्ती।गिरफ्तारी टीम
1.थाना प्रभारी श्री रामसजीवन निषाद थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती।
2.का0 मिथुन कुमार थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती
3.म0का0 आकांक्षा चित्रांशी थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती।