आबकारी अधिनियम से संबंधित माल का विधि अनुसार निस्तारण

14

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार ऑपरेशन क्लीन के तहत माननीय सिविल जज (प्राथमिक) / एसीजेएम, श्रावस्ती के आदेश क्रम में थाना गिलौला पर पंजीकृत आबकारी अधिनियम से संबंधित मालों का विधि अनुसार निस्तारण किया गया। आदेशानुसार क्रमांक 01 से 42 तक अवैध शराब का विधि सम्मत निस्तारण सुनिश्चित किया गया। निस्तारण की प्रक्रिया में माल के सैंपल सुरक्षित रखते हुए, शेष माल को थाना परिसर के पीछे गड्ढे में डालकर नष्ट किया गया। यह अभियान अवैध मादक पदार्थों के उन्मूलन हेतु पुलिस प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।गठित टीम:
1. क्षेत्राधिकारी इकौना
2. तहसीलदार इकौना
3. थानाध्यक्ष गिलौला प्रमोद कुमार अग्निहोत्री
4. हेड मोहर्रिर विनोद कुमार गुप्ता