आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि, होली, होलिका दहन, रमजान के दृष्टिगत थाना स्थानीय पर ग्राम प्रहरी के साथ पीस कमेटी मीटिंग किया गया एवं टॉर्च( 250 Tarch)वितरित किया गया

1577

बस्ती। दिनांक 23.02.2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती अभिनंदन सिंह के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में आगामी त्योहार महाशिवरात्रि,होली ,रमजान होलिका दहन के दृष्टिगत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह के निर्देशन में, श्रीमान क्षेत्राधिकारी रूधौली सुश्री स्वर्णिमा सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में आज दिनांक 23.02.2025 को थाना स्थानीय पर आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि ,होली ,रमजान होलिका दहन के दृष्टिगत पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रहरी उपस्थित रहे मीटिंग में त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के बारे में अवगत कराया गया तथा उच्चाधिकारी द्वारा प्राप्त आदेशों निर्देशों से अवगत कराया गया तथा हिदायत किया गया कि अपने अपने ग्राम में आगामी त्यौहार के मद्देनजर सतर्क दृष्टि बनाए रखे।