बलरामपुर: बहनों ने एसएसबी जवानों को बांधी राखी, देश और महिला सुरक्षा का दिलाया संकल्प

137

सेवा समर्पण स्थान बलरामपुर द्वारा रक्षा बंधन के उपलक्ष में बलरामपुर जिले में स्थित भंवरी साल एसएसबी कैम्प पर भारत के वीर नौजवानों को गांव की कुछ बहनों के साथ रक्षाबंधन त्यौहार मनाया गया जिसमें एसएसबी के वीर नौजवान एएसआई जीडी सपन मजुंदर, एचसी जीडी मधु सेट्टी,सीटी जीडी बलदेव महतो, सीटी जीडी राजू सिंह, सीटी जीडी अंकित कुमार, सीटी जीडी आनंद कुमार यादव, सीटी जीडी आनंद कुमार वर्मा, सीटी जीडी दिलीप कुमार,* मौजूद रहे और सेवा समर्पण संस्थान के जिला मंत्री डॉटर मदनलाल थारु, जिला मीडिया प्रभारी आलोक कुमार चौधरी , जिला खेल कूद प्रभारी सदैव कुमार, जिला संगठन मंत्री रामचरण व राम भग्गन पूर्व ग्राम प्रधान, लंदन पूर्व bdc, प्रवीण कुमार upp सुनील कुमार, गुड़िया, सुगम व सभी बहनें उपस्थित रही। साथी एएसआई जीडी सपन मजूंदर द्वारा सबको जागरुक किया गया पढ़ने-लिखने के साथ-साथ देश की रक्षा भी करना जरुरी है साथ ही बताया कि अगर आपके अगल-बगल कोई भी गैर कानूनी गतिविधियां दिखाए देती हैं तो हमें निः संकोच सुचना करें ताकि हम उस पर कारवाई कर सकें।