बस्ती: गाली-गलौज करने वाला सिपाही लाइन हाजिर:बस्ती में जांच के दौरान युवक से की थी बदतमीजी, विरोध पर हमला, जांच के आदेश

3000

बस्ती के सोनहा थाना क्षेत्र में एक विवाद की जांच के दौरान पुलिस की वर्दी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। डायल 112 में तैनात सिपाही अरुण कुमार ने अमरौली शुमाली गांव में जांच के दौरान अपनी मर्यादा की सीमाएं लांघ दीं।


रविवार सुबह 7 बजे की इस घटना में सिपाही ने एक पक्ष को गालियां देना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, जब कोई व्यक्ति इस घटना का वीडियो बनाने लगा तो सिपाही ने उस पर भी हमला करने का प्रयास किया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग ने कार्रवाई करते हुए सिपाही अरुण कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।