महराजगंज में इलाज के दौरान प्रसूता की मौत..परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का लगाया आरोप

120

महराजगंज में प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा

महाराजगंज की पंचायत आनंदनगर के धानीढाला में इलाज के दौरान प्रसूता की मौत हो गई। प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

यहां पढ़े पूरी ख़बर : महराजगंज में अवैध रूप से चल रहा अस्पताल सील..स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की कार्रवाई ,अस्पताल संचालक सहित जिम्मेदारों पर दर्ज होगा मुकदमा

स्थानीय लोगों का आरोप है कि फरेंदा कस्बे में बिना लाइसेंस के अस्पताल चलाए जा रहे हैं। जहां मानकों की अनदेखी की जाती है। बिना किसी सुविधा के महिलाओं का आपरेशन कर दिया जाता है। पर्याप्त सुविधा न होने से मरीज की हालत बिगड़ने पर मौत हो जाती है। इसी तरह का मामला नगर पंचायत आनंदनगर के वार्ड नंबर 8 गांधीनगर निवासी मनीषा के साथ हुई। मनीषा को बुधवार की सुबह प्रसव पीड़ा हुई। परिजन पाठक हास्पिटल में उसे भर्ती कराए जहां दिन में 11 बजे आपरेशन से बच्ची पैदा हुई। गुरुवार को मनीषा गौड़ की तबियत अचानक बिगड़ गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंः महराजगंज: जबरन अवैध वसूली कर रहे ARTO समेत 8 लोग गिरफ्तार, SP बोले- हाईवे पर ट्रकों व यात्री बसों से करते थे धन उगाही

पुलिस ने लिया परिजनों का बयान

प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने ग्रामीणों के साथ हंगामा किया। साथ ही चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। सूचना पर चौकी प्रभारी विवेक सिंह एवं उपनिरीक्षक राम शब्द मौके पर पहुंचे और परिजनों का बयान लिया।

यह भी पढ़ेंः सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल को बदनाम करने में किसका हाथ मिल गया खड़यंत्रकारी!