श्रावस्ती: मामा को छोड़ने गया भांजा लापता: एक हफ्ते से कोई खबर नहीं, परिवार परेशान बेटे की तलाश में भटक रहा परिवार

147

श्रावस्ती के मल्हीपुर थाना क्षेत्र में एक मंदबुद्धि युवक के लापता होने का मामला सामने आया है। वीरपुर लौकिहा निवासी 20 वर्षीय भुसैली उर्फ साबित राम 26 फरवरी को अपने मामा को मल्हीपुर तक छोड़ने गया था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा।

साबित राम के परिजनों ने बताया कि वह अपने मामा को मल्हीपुर तक छोड़कर वापस आने वाला था। लेकिन वह मल्हीपुर से लौटा ही नहीं। परिवार ने काफी खोजबीन की। कोई सुराग नहीं मिलने पर 1 मार्च को पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी।

वही लापता युवक के परिवार के बाबादीन ने बताया कि साबित राम लापता होने के समय लाल शर्ट और काली पैंट पहने हुए था। उसका रंग काला और चेहरा लंबा है। वह दो भाइयों में छोटा है और अविवाहित है। परिजनों के अनुसार, इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि वह घर से गया हो और वापस न लौटा हो।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। साबित राम की तलाश में टीमें लगी हुई हैं। परिवार भी उसकी तलाश में जगह-जगह भटक रहा है। लेकिन हफ्ते भर से बेटे का कोई सुराग नहीं लगने से घर में पूरा परिवार परेशान है। परिजन किसी अनहोनी को लेकर भी काफी चिंतित हैं वही परिवार बेटे का इंतजार कर रहा कि शायद बेटा कहीं से फिर वापस घर लौटकर उनके पास आ जाए।